Bharat Loan App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? AadharCard
Bharat Loan App क्या है ?
Bharat Loan App दोस्तों आज मैं ले आई हूँ आपके लिए एक नई ऐप्लिकेशन जो आपको लोन दे रही है | तो दोस्तों आपको लोन लेने की जरूरत तो रहती ही है ,कभी -कभी ऐसा भी होता है ,की आपको पैसो की जरूरत है ,पर आपके पास पैसे नहीं है ,और ना ही आपके किसी रिश्तेदार ,दोस्त के पास पैसे है | तो आप घबराये नहीं मैं ले आई हूँ एक बेस्ट ऐप्लिकेशन जो आपको लोन दे रही है | उस ऐप्लिकेशन का नाम Bharat Loan App है | इस ऐप्लिकेशन के द्वारा आप आसानी से लोन ले सकते है | अब मैं आपको इस ऐप्लिकेशन के बारे में और जानकारियाँ दूँगी |
दोस्तों ऊपर मैने आपको इस ऐप्लीकशन का नाम बताया ,अब उसके बारे में थोड़ी और जानकारी आपको देती हूँ | Bharat Loan App में 100,000+ डाउनलोड है | दोस्तों इस एप्लीकशन की शुरुआत 30 Dec 2022 को हुई |
Bharat Loan App में कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों आप बहुत सी कम्पनियो से लोन लेते है ,कई बार ऐसा होता है ,की आपको जितने पैसों की जरूरत होती है उतने नहीं मिल पाते ,लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है | मैं ले आई हूँ आपके लिए एक बेस्ट ऐप्लिकेशन जो आपको लोन दे रही है | Bharat App आपको कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 तक का लोन दे रही है | मेरे हिसाब से इतना लोन तो काफी है आपको अपना कोई काम करने के लिए |
Bharat Loan App में कितने %ब्याज देना पड़ेगा ?
दोस्तों आप किसी कम्पनी या कही और से लोन लेते हो तो उस पर ब्याज तो लगता ही है | कई बार हमे बहुत ब्याज देना पड़ता है ,फिर हम लोन नही ले पाते क्युकी अगर ब्याज अधिक होगा तो हम चुका नही पाते , जिस कारण हम लोन नही लेते | लेकिन अब मैं ले आई हू आपके लिए एक बेस्ट ऐप्लीकशन जो आपको पर लोन दे रही है | Bharat Loan App आपको कम से कम 15%और ज्यादा से ज्यादा 35%हर साल का ब्याज लेती है |
Bharat Loan App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे
- Pan Card
- KYC DetalisAadhar Card, Driving License, Voter ID Card
- Bank Statements Last 3 Months
- Salary Slips Last 3 Months
इसे भी पढ़ें :- ब्रांच अप्प से लोन कैसे ले / Branch Personal Loan App से लोन कैसे ले ?
Bharat Loan App से लोन कौन – कौन ले सकता है ?
- आपके पास भारत की नागरिता होनी चहिये |
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल से लेकर ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चहिये |
इसे भी पढ़ें :- KreditBee App Se Loan Kaise Le / KreditBee Se Loan Apply Kaise Kare?
Bharat Loan App से ही लोन क्यों ले ?
1. आप कही से भी और कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो ।
2. यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिलता है |
3. यहाँ पर आपको कम से कम ब्याज पर लोन मिलता है |
4. यहाँ पर आपको कम से कम डॉक्यूमेंट पर लोन मिल जाता है |
5. यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है
इसे भी पढ़ें :- IDFC FIRST Bank Se Loan Kaise Le – IDFC FIRST Bank Se Loan Apply Kaise Kare ?
Bharat Loan App से लोन कैसे ले ?
सबसे पहले आप को प्ले स्टोर से Bharat Loan App को डाउनलोड कर लेना है |
- इसके बाद आपकी ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई कर लेना है |
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी है |
- इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए लोन अमाउंट चुन लेना है |
- इसके बाद आपके बेसिक दस्तावेजों को अपलोड कर देने है |
- बाद में आपकी बैंक डिटेल दाल देनी है |
- इसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चला जाएगा |
और 5 मिनट के बाद लोन अप्प्रोवेल होने के बाद आपके पैसे बैंक खाते में आ जायेगा
इसे भी पढ़ें :- SimplyCash App Se Loan Kaise Le – SimplyCash Aap Se Loan Kaise Apply Kare – SimplyCash Se Personal Loan Kaise Le?
दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकलकर इस पोस्ट को यहाँ तक पड़ने के लिए दिल से सुक्रिया , तो अब मिलते है अगली नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यावाद ||