Cashe Loan App से लोन कैसे लें : लोन अमाउंट और ब्याज दर | कैशे एप्प से लोन कैसे ले ?

Cashe Loan App

Cashe Loan App:- हेलो दोस्तों आज के टाइम हर कोई एक चीज के पीछे भाग रहा है वो है पैसा , आज हर एक को पेसो की आवश्कता है चाए वो अमीर हो या गरीब , दोनों को कभी न कभी पेसो की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाती है , ऐसे में आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है और आप को कहीं से भी पैसे नहीं मिलते , फिर आप सोचते है की बैंक से Loan लिया जाये तब आप बैंक जाते है लोन के लिए तो वह पर आप को कई जानते इंतजार करना पड़ता है फिर भी आप को Loan नहीं मिल पाता , ऐसे में आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ,फिर आप ऑनलाइन loans लेने की सोचते हो , फिर आप को RBI Registered कंपनी नहीं मिल पाती , तो आज की इस पोस्ट में हम आप को RBI Registered कंपनी के बारे में बताने वाले है

इसे भी पढ़े:- 100+ RBI Registered Loan App List All 2022 PDF OCTOBER / RBI Registered Loan App से लोन आवेदन कैसे करें

Cashe Loan App Review क्या है ?

सब से पहले आपको बता देते है की Cashe Loan App एक ऑनलाइन लोन देनी वाली लोन एप्लीकेशन है | जिसकी मदद से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | दोस्तों एस एप्लीकेशन में अभी तक 10,000,000+ लोग लोन के लिए अप्लाई कर चुके है | साथ में आपको बता देते है की ये एप्प एक RBI द्वारा एक Registered NBFC और बैंक से साथ पार्टनर फाइनेंसियल एप्प है | आप एस एप्प पर आप ट्रस्ट कर सकते है | एस एप्लीकेशन की शुरूवात 25 Feb 2016 की हुई है | तो कहिये जानते है की आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा …

 

इन्हें भी पढ़े -: mysubhlife App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

 

Loan Amount ₹1,000-₹1,00,000
Interest Rate 30%-44%
Age 18+
Tenure Rate 3 महीनों के लिए 

Cashe Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

तो दोस्तो  Cashe Loan App से आप 1000 से 1,00,000 हजार रुपए तक लोन ले सकते है ।

Cashe Loan App से आप कितने दिनों के लिए लोन ले सकते है?

तो दोस्तो आप Cashe Loan App से 3 महीनों के लिए तक का लोन ले सकते है ।

इसे भी पढ़े:- Get Money App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

आप कितने % की ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

तो दोस्तो Cashe Loan Application से आप सालाना 30% से लेकर 44% तक का ब्याज की दर से लोन ले सकते है।

उदाहरण:-

  • लोन अमाउंट :-30,000
  • इंटरस्ट रेट :- 30.42%
  • लोन टर्म :-3 महीने
  • GST = 590
  • टोटल फाइनल पेमेंट :- 2,250
  • आपके बैंक खाते में ₹ 28,053 आयेगे |
  • आपको कुल रीपेमेंट  32,250 करने होगे |

इसे भी पढ़े:- Rufilo App : : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Cashe Loan App से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होगे?

  •  पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार )।
  • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार/उपयोगिता बिल/बैंक स्टेटमेंट)।
  •  पंजीकृत मोबाइल के साथ आवेदन पर ई-साइन और फास्ट-ट्रैक आवेदन के लिए ओटीपी
  • 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • 1 फोटो
  • पैन कार्ड

इसे भी पढ़े:- Money Pocket Loan App:-: ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

लोन लेने के क्या योग्यता होनी चाहिएं?

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए ।
  •  आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाइये |
  •  आपकी आय कम से कम 12,000 रुपए होनी चाहिए |
  • आपकी सैलरी आपके सीधे बैंक अकाउंट में आनी चाहिए |

इसे भी पढ़े:- Hugo Loan App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? New Loan App 2023

तो दोस्तों Cashe Loan App से लोन ले के लिए कैसे आवेदन करे?

  1. •तो दोस्तो सब से पहले Cashe Loan Application को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
  2. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड कर लेना है |
  3. बाद में आपको जितने लोन की जरूरत है उतना आपको चुन लेना है |
  4. इसके बाद आपको अपनी बेसिक सारी जानकारी डाल देनी है |
  5. बाद में आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड डालना है |
  6. अगले पेज पर आपको एक अपनी सेल्फी डाल देनी है |
  7. बाद में आपको लोन के लिए अप्प्रोवेल डाल देना है |
  8. 5 मिनट के बाद आपका लोन अप्रूवल हो जायगा |
  9. और आपके बैंक अकाउंट में अमाउंट डाल दी जाती है |

इसे भी पढ़े:- Fastest Loan App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? New Loan App 2023

लोन लेने के क्या फायदा है?

  • इस एप्प की मदद से आसानी से लोन ले सकते है ।
  • ये एप्प 100% सुरक्षित एप्प है ।
  • आप भर के किसी भी कोने से हो आप लोन ले सकते हो ।
  • आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है |
  • अगर आप salery Employed हो या Salf Employed दोनों इस आप से लोन ले सकते है |

   >>>>> New Loan App 2023 Download Now <<<<<

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि Cashe Loan Application से आप कितना लोन ले सकते है  Cashe Loan Application से कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है ,App में कितना ब्याज देना होगा, लोन लेने पर अन्य कितना शुल्क देना होगा , लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिएं, लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे , लोन लेने के क्या फायदा है , तो दोस्तो ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी । अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे और लाइक कमेंट जरुर करे । धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *