Daily loan se loan kaise le -Daily Loan App से लोन कैसे ले

                    Daily loan se loan kaise le

हेलो दोस्तों आज के टाइम हर कोई एक चीज के पीछे भाग रहा है वो है पैसा , आज हर एक को पेसो की आवश्कता है चाए वो अमीर हो या गरीब , दोनों को कभी न कभी पेसो की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाती है , ऐसे में आप भोत ज्यादा परेशान हो जाते है और आप को कहीं से भी पैसे नहीं मिलते , फिर आप सोचते है की बैंक से loan लिया जाये तब आप बैंक जाते है लोन के लिए तो वह पर आप को कई जानते इंतजार करना पड़ता है फिर भी आप को loan नहीं मिल पाता , ऐसे में आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ,फिर आप ऑनलाइन loans लेने की सोचते हो , फिर आप को RBI Registered कंपनी नहीं मिल पाती , तो आज की इस पोस्ट में हम आप को RBI Registered कंपनी के बारे में बताने वाले है

तो दोस्तों अब आप को कहि जाने की जरूरत नहीं है क्युकी अब हम आप के लिए एक ऑनलाइन आप्लिकेशन लेके आ चुके है जिस के मदत अपने घर बैठे आसानी से loans ले सकते है , दोस्तो आज हम जिस एप्प के बारे में बात करने वाले है उस आप का नाम है Daily Loan App , तो दोस्तो आज की इस एप्प के बारे में आज इस पोस्ट में विस्तार से बात करते है आइए शुरु करते है।                                                                                              ये भी पढ़ें Loaney App Se Loan Kaise Le || Loaney Loan App Se Loan Kaise Apply Kare

Daily Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों आज के समय में बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले ये सब जाना जरूरी ह की हमे कितना लोन दे रही है
क्युकी दोस्तों अगर आपको ये लोन कम रुपया का मिलेगा और आपको ज्यादा लोन की जरूरत है तो ऐसे में आपका काम नहीं चल पायगा और बाद में आपको किसी लोन एप्लीकेशन या फिर किसी कंपनी से लोन लेना पड़ सकता है अगर दोस्तों में बात करू Daily loan App की तो यहाँ पर अप्प काम से काम 5,000 रुपए तक का लोन ले सकते हो |

इसे भी पढ़ें –  स्विफ्ट लोन एप्प से लोन कैसे ले | Swift Loan App Se Loan Kaise Apply Kare ?

तो दोस्तों Daily Loan App से आप कितने दिनों के लिए लोन ले सकते है?

दोस्तों आज के समय में बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे है तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाइये की आप जो लोन ले रहे हो उस लोन का वापस चुकाने का आपको कितना समय मिल रहा | क्युकी दोस्तों आपको जो लोन वापस भरने का जो समय है वो कम मिलेगा तो आप लोग क्या पता उस समय पर चूका न पाओ इसलिए दोस्तों यहाँ पर में बात करू Daily Loan App की तो आपको 3 महीनो से लेकर 6 महीनो का समय मिल सकता है

जोकी मेरे हिसाब से लोन चुकाने का काफी टाइम दिया हुवा है आप आसानी से इतने समय में लोन चूका सकते हो

इसे भी पढ़े – ब्रांच अप्प से लोन कैसे ले / Branch Personal Loan App से लोन कैसे ले ?

 आप कितने % की ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

दोस्तों आज के समय में बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे है तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाइये की आप जो लोन ले रहे हो उस लोन पर आपको कितना % का ब्याज देना पड़ेगा , अगर आपको ज्यादा ब्याज लग रहा है तो क्या पता आप चूका न पाओ , और दोस्तों में बात करू Daily Loan App की तो यहाँ पर आपको काम से काम 18% और ज्यादा से ज्यादा 22% हर महीने का ब्याज देना पड़ सकता है |

इसे भी पढ़े – FlexSalary: Instant Loan App Se Loan Ke Liye Kaise Apply Kare; FlexSalary: Instant Loan App se personal loan le

उदाहरण

तो दोस्तो मान लीजिए आपने Daily Loan App से 3000 रुपए का लोन 22% की ब्याज की दर से लोन 6 महीनो के लिए लिया और इस पर 0 रुपए की सर्विस फीस लगी और 0 रूपए GST । और आप के बैंक अकाउंट में 3000 रुपए आएगे ,और आपको 6 महीनो के बाद 3 रुपए 3,216.98 वापिस करने होगे ।

इसे भी पढ़े –Bharti Cash Loan App Se Loan Kaise Le;Bharti Cash Loan App Se Personal Loan Kaise Le

Daily Loan App से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होगे?

1.id proof (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
2.पता प्रमाण (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
3.आधार कार्ड (वैकल्पिक)

इसे भी पढ़े – MoneyTap App Se Loan Kaise Le – MoneyTap App Se Loan Kaise Apply Kare ?

लोन लेने के क्या योग्यता होनी चाहिएं?

1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए ।
2. आपकी उम्र 21 साल से लेकर 56 साल तक होनी चाहिए ।
3. आय का साधन होना चाहिए ।
4 . उधारकर्ता एक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए।
5. वेतन केवल सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से
6. साथ में आपकी सैलरी कम से कम 15,000 होनी चहिये

इसे भी पढ़े – Hugo Loan App Se Loan Kaise Le; Hugo Loan App Se Loan Lene Ke Liye Kase Apply Kare

तो दोस्तों Daily Loan App से लोन ले के लिए कैसे आवेदन करे?

•तो दोस्तो सब से पहले Daily Loan App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

1. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पंजीकरण करके Daily Loan App में लॉग इन करें

2. .अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा

3 .अपनी पर्सनल लोन पात्रता जानने के लिए बुनियादी विवरण भरें

4.उसके बाद अपनी लोन एप्लीकेशन सबमिट करे ।

5.केवाईसी दस्तावेज जमा करें और त्वरित व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन करें

6.सभी आवश्यक विवरण भरें: नाम, पता, बैंक खाता।

7.एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, Loan सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देते हैं Loan के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज                                                                                             इसे भी पढ़े – PaPa Money Loan App; PaPa Money Se Loan Apply Kasie Kre

लोन लेने के क्या फायदा है?

1. इस एप्प की मदद से आसानी से लोन ले सकते है ।
2. यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिलता है |
3. यहाँ पर आपको कम से कम ब्याज पर लोन मिलता है |
4. ये 100%ऑनलाइन प्रोसेस्सर है आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है |
5. यहाँ पर आपको कम से कम डॉक्यूमेंट पर लोन मिल जाता है |
6. यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है

इसे भी पढ़े – SimplyCash App Se Loan Kaise Le – SimplyCash Aap Se Loan Kaise Apply Kare – SimplyCash Se Personal Loan Kaise Le?

loanfestival.in

7 thoughts on “Daily loan se loan kaise le -Daily Loan App से लोन कैसे ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *