Lendingkart Business Loan : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? Business Loan Kaise Le ?

Lendingkart App

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी , मै उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होगे | दोस्तों अगर आप भी चाहते कोई बिजनेस शुरु करना चाहते है , या आपका कोई बिजनेस पहले से ही चल रहा है , बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते है | पर आपके पास पैसों की कमी के कारण बिजनेस को शुरु या बिजनेस को बढ़ा नही पा रहे है | आपको पैसों की बहुत ज्यादा कमी आ रही है |

पैसों की समस्या को लेकर आप बैंक की तरफ जाते है , पर बैंक की और से आपको लोन नही मिल रहा है |फिर आप अपने दोस्तों से पैसे मागते है पर वह से भी आपको हेल्प नही मिल रही है | ऐसे में आप बहुत ज्यादा परेसान हो चुके है | और आपको कही से पैसे मिलने की आशा नही है | तो दोस्तों आज आप सही जगह आ चुके हो , क्युकी आज मै आपके लिए एक ऐसी बिजनेस लोन एप्लीकेशन लेके आ चूका हु जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते है | आज आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है उस एप्लीकेशन का नाम है |

Lendingkart Business Loan App

इसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते है वो भी अपने घर बेठे , आपको कभी भी जाने की जरूरत नही है | दोस्तों आज आपको बताने वाले है की आपको Lendingkart Business Loan App से कितना लोन मिलेगा | आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा | और आपको जो लोन मिलेगा उस पर आपको कितने % की दर से ब्याज लगने वाला है , और इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क्या – क्या दस्तावेज देने की जरूरत है , साथ में आपको बतेगे की इस एप्लीकेशन से कोन-कोन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | तो दोस्तों आप बने र्रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल को ध्यान से पढिये , तो चलिए शुरु करते है |

Lendingkart App क्या है ?

Lendingkart भारत में छोटे बड़े बिजनेस व्यवसायों के लिए लोन प्रदान करती है | Lendingkart Business Loan App की शुरुवात 28 Oct 2015 को हुई थी | अब तक 1,000,000+ लोग लोन के लिए आवेदन कर चुके है , और लोन ले चुके है | ये एप्प RBI द्वारा Registered एक  NBFC LendingKart Finance Limited Company है | Lendingkart Business Loan App सब को एक EMI लोन देती है आज के समय में EMI लोन हर एक व्यक्ति के लिए जरूरत बन सकती है

इन्हे भी पढ़े :- Aadhar Card Se Loan Kaise Le | Loaney App Se Loan Kaise Le | How To Get Instant Personal Loan App

Lendingkart Business App कितना लोन देती है ?

दोस्तों अगर आप छोटा बड़ा बिजनेस शुरु कर रहे है , और आप ऑनलाइन लोन लेने की सोच रहे है तो सब से पहले आपको ये ध्यान में रखना है  की आपको कितना लोन मिल रहा है | अगर आपको लोन कम मिल रहा है तो आपका बिजनेस शुरु नही हो पायेगा |

जिससे आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | अगर दोस्तों Lendingkart Business Loan App की बात करू तो बापको यहाँ से कम से कम 50,000 रुपया से लेकर , अधिक से अधिक 1 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते है | जो मेरे हिसाब से बिजनेस शुरु करने के लिए काफी है | दोस्तों अब बात कर लेते है की आपको कितने % की दर से ब्याज लगेगा |

इन्हे भी पढ़े :- mysubhlife App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Lendingkart App से कितने % की दर से ब्याज लगेगा ?

Lendingkart एप्प से लोन लेने की सोच ही लिया है तो अब आपको जान लेना है की आपको कितने % दर से ब्याज लेगा | ये बहुत जरूरी होता है अगेर आपको किसी भी लोन कंपनी में लोन लेने से पहले आपको ध्यान में रखन है की आपको कितना ब्याज लगा रहा है , अगेर आपको अधिक ब्याज से लोन मिल रहा है तो आपको लोन को चुकाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

इसलिए आपको ये बात ध्यान में रखनी है , अगर में बात करू Lendingkart एप्प की तो यहाँ पर आपको कम से कम 15 % से लेकर अधिक से अधिक 18% की दर ब्याज लगेगा | जो मेरे हिसाब से बिलकुल सही है आप आसानी से लोन को चूका सकते है | अब बात कर लेते है आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा |

इन्हे भी पढ़े :- Rufilo App : : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

लेंडिंग कार्ट बिजनेस लोन एप्प से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा ?

दोस्तों अगेर आप किसिस बैंक या एप्प से लोन लेते है तो उनका एक निधारित समय होता है , जिसमे आपको लोन को वापस करना होता है | अगर में बात करू Lendingkart Business Loan App की तो यहाँ से आपको कम से कम 1 महीने से लेकर 36 महीनों तक लोन देती है | इतने समय में आप लोन को आसानी से चूका सकते है | दोस्तों अब बात कर लेते है एस एप्प से लोन के लिए कोन – कोन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |

इन्हे भी पढ़े :- Aadhar Card Se Loan Kaise Le | Loaney App Se Loan Kaise Le | How To Get Instant Personal Loan App

Lendingkart App में कौन-कौन से दस्तावेज देने होगे ?

अगर आप Lendingkart एप्प से लोन लेने की सोच रहे है , तो आपको कौन – कौन से दस्तावेज देनी की जरूरत है वो आप देख सकता है |

आपकी Proprietorship Firm है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।

इन्हे भी पढ़े :- Candy Bay App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? How To Get Instant Personal Loan App

 

  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए |
  • आपका पैन कार्ड
  • आपके पास 12 महीने की बैंक Statement होनी चाहिए |
  • आपके पास Business Registration का Proof होना चाहिए |

आपकी Partnership Firm है तो आपको निचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।

  • 12 महीने की बैंक statement
  • Business Registration का proof
  • आपका पैन कार्ड
  • आपका आधार कार्ड
  • Partnership Deed
  • Company का Pan Card

इन्हे भी पढ़े :- Get Money App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

आपकी Private Limited Company है तो आपको निचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।

  • 12 महीने की बैंक statement
  • Business Registration का proof
  • आपका पैन कार्ड
  • आपका आधार कार्ड
  • Company का Pan Card
  • आपके बिज़नेस के प्रकार के हिसाब से आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज लगेंगे।

इन्हे भी पढ़े :- Happy Cash Loan App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? New Loan App 2023

Lendingkart से Business Loan कौन-कौन ले सकता है ?

छोटा या बड़ा बिजनेस शुरु करने के लिए आप यहाँ से लोन ले सकते है , परंतु  आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा , तभी आप लोन ले सकते है , शर्ते इस प्रकार है …

  • आपको ब्यवसाय 6 महीने पूरा होना चाहिए |
  • लोन आवेदन करने से पहले आपकी ब्यवसाय की न्यूनतम आय 90,000 या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • कोई भी ट्रस्ट, गैर सरकारी संगठन और धर्मार्थ संस्थान लघु व्यवसाय ऋण के लिए पात्र नहीं हैं।
  • आपके उद्यमों का भौतिक स्थान नकारात्मक स्थान सूची में नहीं होना चाहिए।
  • आपका बिज़नेस SBA वित्त के लिए ब्लैक लिस्टेड/बहिष्कृत सूची के अंतर्गत नहीं आना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े :- Borrow Credit App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? New Loan App 2023

Lendingkart से Business Loan ही क्यों ले ?

  • आपको किसी गारंटर की जरूरत नही है |
  • आपको ऑनलाइन घर बेठे लोन मिल जाता है |
  • यहाँ पर कम ब्याज पर लोन मिल जाता है |
  • कम से कम दस्तावेज लगते है |
  • आपको अधिक से अधिक लोन मिल जाता है |

इन्हे भी पढ़े :- Money Pocket Loan App:-: ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Lendingkart से Business Loan अप्लाई कैसे करे ?

  • सब से पहले अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर Lendingkart एप्प को डाउनलोड करना है, या आप इनकी वेबसाइट https://www.lendingkart.com/ पर चले जाना है |
  • इसके बाद आपको Apply Now वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • Apply Now वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको सारी जानकारी तथा आपके बिजनेस की सारी जानकारी डाल देनी है |
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की सारी डिटेल अच्छी तरह डाल देनी है |
  • आपकी सारी जानकारी अपलोड करने के बाद , आपको अपने दस्तावेज को Lendingkart में अपलोड करके Submit कर देना है |
  • आपका आवेदन Submit हो जाने के बाद कंपनी आपके आवेदन को Review करके लोन को स्वीकृत करेगी।
  • लोन को स्वीकृत हो जाने क्ले बाद कंपनी की तरफ से एक कॉल आएगा | इसके बाद आपके लोन के आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है |

अगर आप भी LendingKart business loan apply online करना चाहते है तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशो का पालन सही से करना है। इन निर्देशों का पालन करके आप बहुत ही आसानी से LendingKart बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

   >>>>> New Loan App 2023 Download Now <<<<<

दोस्तों अगर आपको Lendingkart business loan apply online यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को आपने दोस्त तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे , अगर आपको इस एप्प से लोन लेने में कही प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करके बताये , शायद हम आपकी हेल्प कर सके | तो दोस्तों अब मिलते है एक और नई लोन एप्प के साथ तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों |

 

4 thoughts on “Lendingkart Business Loan : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ? Business Loan Kaise Le ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *