Tala Loan App : ब्याज दरे , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Tala Loan App :- दोस्तों क्या आपके सामने भी एक ऐसी स्थिति आ चुकी जहाँ आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है परन्तु आपको कहीं से भी लोन नहीं मिल रहा है क्यूंकि आज के टाइम में ब्याज की दरें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और आपके पास उस ब्याज को भरने के लिए पैसे नहीं है और ना ही आपकी इतनी समता है की आप इतना ब्याज दे सके। पर आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है ऐसे में आप क्या करोगे।
तो घबराइए नहीं दोस्तों ,क्यूंकि आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी लोन ऍप जिसके बारे में जानने पर आप भी कहोगे वाह क्या बात है।क्यूंकि यह ऍप आपको मुसीबत के समय लोन देने में कभी पीछे नहीं हटती। इस ऍप का नाम है -Tala Loan App
Tala Loan App लोन लेने के लिया आवेदन कैसे करे ,इस एप्प से आप कितना ले सकते है |यहाँ से कितने % की ब्याज दर पर लोन मिलता है , लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी | Tala App से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ,Tala Loan से कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है Tala Loan से लोन लेने पर कितना अन्य शुल्क लगेगा।
इन सभी बातों के बारे में हम आपको अपनी आज की इस पोस्ट में बताएंगे तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के –
Tala Loan App कितना लोन दे सकती है ?
ये एप्प आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹1000 से ₹10,000 रुपयों तक लोन दे सकती है।
इसे भी पढ़ें – KreditBee App Se Loan Kaise Le / KreditBee Se Loan Apply Kaise Kare?
यहाँ से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है ?
हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है की उसे लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिले ताकि वो आराम से धीरे-धीरे लोन चूका सके इस लिए ये लोन एप्प आपको 30 दिनों से 91 दिनों तक के लिए लोन दे सकती है।
Tala Loan App कितने % की ब्याज दर पर लोन देती है ?
ये सबसे जरूरी बात होती है लोन लेने से पहले क्यूंकि काफी सरे भाई लोन लेने से पहले इस बात को भूल जाते है , और उन्हें ज्यादा ब्याज देना पड़ जाता है।यहाँआपको 10 से 36% per annum की ब्याज दर पर लोन मिलता है।
इसे भी पढ़ें – Small Credit – Buddy Cash Loan App Se Loan Kaise Le || Buddy Cash Loan App Se Loan Apply Kaise Kare ?
इस लोन एप्प से लोन लेने पर कितना अन्य शुल्क देना होगा ?
भाइयों अपने बहुत से ऐसे लोन ऍप देखे होंगे , जो लोन देने के साथ ही साथ अन्य शुल्क भी लेते है पर इस एप्प से लोन लेने पर आपको कोई भी अन्य शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
उदाहरण-
मान लीजिए आपने Tala App से 10,000 रुपए का लोन 11% की ब्याज दर से 91 दिनों के लिए लिया | तो आपको को 91 दिन बाद कुल 10,272 रुपए वापस करने होंगे |
इसे भी पढ़ें – 100+ RBI Registered Loan App List All 2022 PDF OCTOBER / RBI Registered Loan App से लोन आवेदन कैसे करें
Tala Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- घर का पता
इसे भी पढ़ें – PayMe India App से लोन कैसे ले / PayMe India App Se Loan Kaise Milega ?
लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- आपके पास आय का साधन होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – Small Credit – Buddy Cash Loan App Se Loan Kaise Le || Buddy Cash Loan App Se Loan Apply Kaise Kare ?
Tala Loan App से लोन लेने के लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा ?
- सबसे पहले आपको को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- अपनी पूरी जानकारी इसमें भरे।
- अपना बैंक अकाउंट ऐड करें।
- लोन लेने के लिए अप्लाई करें।
- आप देखेंगे की कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो गया है .
- ये लोन का अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आएगा।
>>>>> New Loan App 2023 Download Now <<<<<
Customer Care Number-
Nodal Officer:
Arijit Ghosh
Email: grievance@tala.co.in
आज की पोस्ट में हमने आपको बताया कि Tala App से कितना लोन ले सकते हैं, Tala Loan App से कितने दिन केे लिए लोन मिल सकता है, |ये एप्प कितने % ब्याज पर लोन देती है, Tala Loan App से लोन लेने केे लिए क्या दस्तावेज लगेंगे यहाँ से लोन लेने केे लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए Tala App से लोन लेने केे लिए आवेदन कैसे करे, Tala Loan App से लोन लेने पर अन्य शुल्क क्या लगते हैं, दोस्तों अाज की इस पोस्ट का हम यही पर समापन करते हैं | फिर मिलेंगे ऐसी ही पोस्ट में | धन्यवाद |